डोईवाला। हिमालयीय विश्वविद्यालय एवं हिमालयीय आयुर्वेदिक पी0जी0 मेडिकल
कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक खेल महोत्सव का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित किया गया।
समापन दिवस पर एथलेटिक्स स्पर्धओं का आयोजन किया गया, इसके अतिरिक्त खेल
महोत्सव में क्रिकेट, वॉलीबॉल, शतरंज, फुटबॉल, टेबल टेनिस, कैरम, बैडमिंटन,
रस्साकशी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें संस्था के छात्र-छात्राओं,
प्रशिक्षुओं, शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने खेल भावना से ओतप्रोत हो बड़े उत्साह से प्रतिभाग
किया। पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में स्टाफ टीम ने शिक्षकों की टीम को 30
रनों से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में
महिला स्टाफ की टीम ने नर्सिंग छात्राओं की टीम को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती।
फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल नर्सिंग छात्रो की टीम ने जीता। बैडमिंटन का फाइनल पुरुष
सिंगल में इंटर्न ऋषभ ने महिला सिंगल में खुशबू बीएएमएस बैच 2020 ने जीत कर स्वर्ण
पदक पर कब्जा किया। यूगल बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल पुरुष श्रेणी में
कार्तिकेय एवं अमर ने तथा महिला श्रेणी में डॉ0 मोहित एवं डॉ0 वंदना ने जीता। कैरम की
प्रतियोगिता धवल कनवासी,ऋषभ रिया एवं मोनिका ने जीती। शतरंज में रोहन कृतिका
प्रथम रहे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पुरुष श्रेणी में बी0ए0एम0एस0
प्रशिक्षु तथा महिला श्रेणी में प्रशिक्षु स्टाफ की टीम रही। टेबल टेनिस में यश शर्मा, प्रियंका
पांडे, सचिन , शिवांशू अपनी श्रेणी में अव्वल रहे।
एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 100 मीटर एवं 200 मीटर में अंजलि नेगी,उज्जवल प्रथम रहे,
400 मीटर में तमन्ना एवं मंतोष अपनी श्रेणी में अव्वल आए, 400 मीटर रिले दौड़ में
बी0ए0एम0एस 2019 बैच के छात्र एवं नर्सिंग की छात्राएं प्रथम स्थान पर रही।
सभी विजेता टीमों एवं उप विजेता खिलाड़ियों को समापन समारोह के दौरान आयोजित
पुरस्कार वितरण समारोह में ट्रॉफी, स्वर्ण पदक एवं रजत पदक देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ0 प्रदीप कुमार, कुलपति प्रो0 जे0 पी0
पचौरी, प्रति कुलपति डॉ0 राजेश नैथानी, कुलसचिव प्रो0 अंजना विलियम्स, सचिव
बालकृष्ण चमोली, आयुर्वेद कॉलेज प्राचार्य प्रो0 अनिल कुमार, उप प्राचार्य डॉ0 पुष्पा रावत उपस्थित रहे।
पीएम मोदी की माता के निधन पर मौन रखा
डोईवाला। प्रधानमंत्री मोदी की माता के
देहावसान के कारण समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी सादगी के साथ
आयोजित किया गया। और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं
शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा मौन रखा गया।
Back to top button
error: Content is protected !!