उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराजनीति

कांग्रेस ने डोईवाला सहित इन सीटों पर बदले प्रत्याशी

देहरादून। (Uttarakhand Assembly Election) के लिए कांग्रेस (Congress) ने अब 10 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया है.

पहले कई सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका था. वहां, पर पार्टी ने प्रत्याशी बदले हैं. लिस्ट में सबसे बड़ा नाम पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) का है. सोमवार को कांग्रेस ने 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, जिसमें हरीश रावत का नाम था.

उन्हें पार्टी ने रामनगर सीट से मैदान में उतारा था. लेकिन अब उनकी जगह महेंद्र पाल सिंह को पार्टी ने इस सीट से प्रत्याशी बनाया है जो पहले कालाढूंगी सीट से प्रत्याशी थे. वहीं, हरीश रावत का टिकट रामनगर की जगह लालकुवां कर दिया गया है.

लालकुवां में पहले संध्या दलकोटी को टिकट दिया गया था. वहीं कालाढूंगी से महेश शर्मा को टिकट दिया गया है, जहां पहले महेंद्र पाल सिंह प्रत्याशी बनाए गए थे. ज्वालापुर की सीट पर पहले पार्टी ने बरखा रानी को प्रत्याशी बनाया था, जिन्हें हटा कर अब रवि बहादुर को पार्टी ने टिकट दिया है.

डोईवाला सीट पर पहले मोहित उनियाल को प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन अब उनका टिकट काट कर पार्टी ने गौरव चौधरी को मैदान में उतारा है.

इन्हें मिला टिकट

 1 नरेंद्र नगर- ओम गोपाल रावत

2 डोईवाला गौरव चौधरी

3 ज्वालापुर (आरक्षित)रवि बहादुर

4 रुड़की यशपाल राना

5 हरिद्वार ग्रामीण अनुपमा रावत

6 चौबट्टाखाल केसर सिंह नेगी

7 सल्ट रंजीत रावत

8 लालकुवां हरीश रावत

9 कालाढूंगी महेश शर्मा

10 रामनगरमहेंद्र पाल सिंह

ये भी पढ़ें:  शिक्षा विभाग ने बीआरपी-सीआरपी नियुक्ति को चुनाव आयोग से मांगी अनुमति

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!