देहरादून। माजरीग्रांट में युवा अधिवक्ता कल्याण मंच डोईवाला की पांचवी वर्षगांठ मनाई गई। जिसमें युवा अधिवक्ता कल्याण मंच के नाम को आंशिक संशोधन करते हुए अधिवक्ता कल्याण एवं संघर्ष मंच डोईवाला, देहरादून रखा गया। आयोजित बैठक में मंच के नाम को आंशिक संशोधन करते हुए अधिवक्ता कल्याण एवं संघर्ष मंच डोईवाला, देहरादून रखा गया। और साथ ही निर्णय लिया गया कि अगले सप्ताह अधिवक्ता कल्याण एवं संघर्ष मंच की एक आम बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें अधिवक्ताओं को प्रेक्टिस के दौरान आ रही समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। और मंच का विस्तार भी किया जाएगा। इस अवसर पर सदस्य सुरेश भट्ट एडवोकेट, मोहम्मद जुबेर, विशाल अग्रवाल, एडवोकेट महेश लोधी आदि मौजूद रहे।