डोईवाला। सीबीएसई सहोदय इंटर स्कूल जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को स्कॉलर होम, देहरादून में खेला गया।
इस टूर्नामेंट के सभी मैच निर्धारित तिथि 30 अगस्त, 31 अगस्त व 2 सितंबर तक खेले जा चुके थे। जिसके परिणाम स्वरूप फाइनल में होराइजन स्कूल, जौलीग्रांट व जीआरडी स्कूल निरंजनपुर के बीच फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया। जिसमें होराइजन स्कूल, जॉलीग्रांट ने जीआरडी निरंजनपुर को 2-1 से हराकर फाइनल जीता।
और सीबीएससी देहरादून जूनियर फुटबाल बालक वर्ग में अपना परचम लहराया। स्कूल की इस सफलता पर प्रबंधक कैप्टन एके शर्मा व प्रधानाचार्य नम्रता शर्मा ने स्कूल के फुटबॉल कोच संदीप मेहता, जूनियर बालक फुटबॉल टीम को व स्कूल के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी हैं।