उत्तराखंडएक्सक्यूसिवखेलदेशदेहरादूनराज्य

कड़ाके की ठंड़ में रोचक मुकाबला: डोईवाला प्रेस क्लब ने डोईवाला कोतवाली पुलिस को पांच विकेट से हराया

कड़ाके की ठंड़ के बीच माजरीग्रांट खेल ग्राउंड में हुआ रोचक मुकाबला

डोईवाला। रविवार को माजरीग्रांट के ब्राइट फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी खेल ग्राउंड पर डोईवाला प्रेस क्लब और कोतवाली पुलिस डोईवाला के बीच बीस-बीस ओवरों का एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया।

टॉस जीतकर डोईवाला प्रेस क्लब ने कोतवाली पुलिस डोईवाला की क्रिकेट टीम को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। और दीपक द्विवेद्वी व विनोद गुसाई ओपनर बल्लेबाज के रूप में

मैदान में उतरे। दीपक ने 21 गेंदों में 15 रन और विनोद गुसाई ने 15 गेंदों में 16 रन बनाए। इसके बाद संदीप और अमित रावल ने 22 व 25 रन डोईवाला पुलिस के लिए जोड़े। 19 ओवरों में

दस विकेट खोकर पुलिस टीम द्वारा कुल 132 रन बनाए गए। गर्व ने तीन ओवर फेंककर पुलिस के कुल चार विकेट चटकाए। कुल 132 रनों में प्रेस क्लब ने 26 रन अतिरिक्त दिए।

इसके बाद बल्लेबाजी को मैदान पर प्रेस क्लब डोईवाला की टीम उतरी। और  देव वर्मा व राजेंद्र वर्मा ने ओपिनंग की। लेकिन प्रेस क्लब डोईवाला की शुरूवात बेहद खराब रही। और राजेंद्र वर्मा

मात्र एक रन बनाकर संदीप की बॉल पर बोल्ड हो गए। देव एक छोर पर डटे रहे। और उन्होंने प्रेस क्लब डोईवाला के लिए 59 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेल ड़ाली। और पत्रकारों की टीम को

जीताने के बाद ही मैदान से बाहर आए। उन्हे मैन ऑफ द मैच दिया गया। मनीष धीमान ने 33 गेंदों पर 11 रन बनाए। और उनके दो कैच भी छूटे। अंतिम ओवरों में गेंद फेंकने आए कोतवाल

राजेश शाह ने अपनी पहली की गुगली पर गर्व का विकेट चटका दिया। जिससे पुलिस टीम में कुछ देर के लिए खुशी का माहौल जरूर रहा। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। कोतवाल ने

कुल तीन गेंद फेंककर एक विकेट लिया। और छह रन दिए। कुल मिलाकर प्रेस क्लब डोईवाला ने 18.4 ओवर में ही पांच विकेट खोकर निर्धारित 132 रनों को लक्ष्य हासिल कर लिया।

और डोईवाला पुलिस को हराकर शानदार जीत हासिल की। प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल व महामंत्री सीएम कोठियाल ने भी मैच में अपनी टीम के लिए पसीना बहाया। यशपाल और आयुष

द्वारा बेहतरीन अम्पारिंग की गई। दीपक कुमाई ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए पूर्व राज्य मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता करने बोरा और विशिष्ट अतिथि

वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूरी ने पत्रकारों व पुलिस को ट्राफी व ईनाम देते हुए कहा कि ऐसे मैत्री मैंचों से सद्भावना और खुशी का माहौल पैदा होता है।

 

ये भी पढ़ें:  लोक सभा चुनाव में 2019 के मुकाबले इस बार कम हुआ मतदान, निर्वाचन आयोग ने जारी किये आंकड़े..
डोाईवाला प्रेस क्लब व डोाईवाला पुलिस टीम।

 

डीजे की धुनों पर नाचे पत्रकार

डोईवाला। मैच जीतने के बाद सभी पत्रकार क्रिकेट ग्राउंड पर डीजे की धुनों पर जमकर झूमें। और प्रेस क्लब के नारेबाजी के साथ जीत का जश्न मनाया।

मौजूद दर्शकों ने भी पत्रकारों का हौसला बढाया। और कड़ाके की ठंड़ में माहौल खुशनुमा हो गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!