उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

बाल विकास विभाग ने किया मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान

डोईवाला। महिला एवं बाल विकास परियोजना द्वारा डोईवाला विकासखण्ड के अंतर्गत उत्तराखंड बोर्ड से हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट में उच्च अंक लाने वाली बालक व बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

डोईवाला ब्लॉक सभागार में मेघावी छात्राओं को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 25 मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

मुख्यातिथि के रूप में राज्य मंत्री करन बोरा, डोईवाला एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान व ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने शिरकत की। कार्यक्रम का उद्देश्य बेटी पढ़ावो बेटी बचाव योजना को आगे बढ़ाना है। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मंचासीन लोगों ने बालिकाओं को आगे बढ़ने के टिप्स भी दिए।

राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बेटी के पैदा होने से लेकर लिखाई-पढाई और शादी-ब्याह तक के लिए कई योजनाएं संचालित की हैं। इसलिए अब बेटियों के पैदा होने पर जश्न मनाना चाहिए। आज कोई भी क्षेत्र ऐसा नही है जिसमे बेटियां बेटो से पीछे हैं।

विकास परियोजना विभाग द्वारा बालिकाओं व महिलाओं को दी जाने वाली सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू डबराल, सुपरवाइजर पवित्रा, हनुमंती, उमा, सरिता अग्रवाल, सरोजनी गौड, यशोदा बिष्ट, छात्रा शान्या, गरिमा, रितिक बड़ोनी, गीता, मंजू आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में की पद यात्रा, डीडीहाट में की जनसभा

Related Articles

Back to top button