अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

स्कूटी, बाइक और बुलेट चुराने वाले तीन गिरफ्तार, जंगल में छिपाकर रखे गए वाहन भी बरामद

वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपी तीन वाहनों के साथ धरे गए

देहरादून। डोईवाला और डालनवाला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में  पुलिस ने कुल तीन आरोपियों को तीन वाहनों के साथ गिरफ्तार किया है।

घटना सं0-01- थाना डोईवाला पर दिनाक 23-03-2023 प्रदीप खंतवाल पुत्र किशोरीलाल खंतवाल निवासी वार्ड न0 03

चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश जनपद देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दि0 22/03/23 को समय 11.30AM बजे के लगभग

अज्ञात चोरो द्वारा Trust Toyota showroom कुआंवाला से स्कूटी UK14J-7935 ACCES चोरी कर ली है। जिसके

आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 97/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना सं0-02- थाना डोईवाला पर दिनांक 24-03-2023 मनीष शर्मा S/O प्रेमलाल निवासी ग्राम धारकोट पोस्ट

किमसार यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दि0 22/03/23 को नूनावाला स्थित Kite

Restuarant के बाहर खडी मोटर साईकिल सं0- UA07R-9266 ग्लैमर को किसी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर कर ली है

। दाखिल प्रा0पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 98/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना सं0- 03- थाना डालनवाला पर दिनांक 23.03.2023 को आयुष रावत पुत्र मोहन सिंह रावत नि0 जमनीवाला 18

बीधा थाना राजपुर देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 22.03.23 को उन्होंने अपनी दुपहिया वाहन रॉयल इन्फिल्ड

350 क्लासिक रंग काला वाहन सं0 UK07BJ1539 D.B.S कालेज गुरूकुल एकेडमी करनपुर डालनवाला के पास खडी करी

थी जिसको किसी आज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। दाखिल प्रा0पत्र के आधार पर थाना डालनवाला पर मु0अ0सं0

61/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने जंगलात बैरियर कुआंवाला के पास प्राप्त सूचना पर वाहन चैकिंग कर देहरादून

की ओर से आ रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेहरी पर चोरी गये वाहनों को कुआंवाला जंगल से बरामद किया।

ये हैं गिरफ्तार किए गए आरोपी

01- नितेश कश्यप पुत्र महेश कश्यप निवासी गेट एनबीएस पब्लिक स्कूल तीनपानी डी क्लास चौराहा कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल उम्र 19 वर्ष

02- सौरभ साहू पुत्र पूरन चंद्र साहू निवासी वृंदावन कॉलोनी नियर आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष

03- अमन शर्मा पुत्र रामसेवक शर्मा निवासी चौधरी कॉलोनी आम का बगीचा बरेली रोड हल्द्वानी कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल उम्र 21 वर्ष

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन : रेखा आर्या

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!