अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनराज्य

दोस्त को बचाने गंगा नदी में कूदा युवक डूबा, दोस्त को क्याकिंग करने वाले ने बचाया

Listen to this article

ऋषिकेश। थाना लक्ष्मण झूला SDRF टीम को सूचित किया गया कि एक युवक गंगा नदी में

डूब गया है। जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी किशोर कुमार के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के

तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।घटनास्तगल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही

करते हुऐ तत्काल गोवा बीच व आस पास सर्चिंग अभियान चलाया गया । सभी संभावित

स्थानों में लगातार सर्चिंग की गयी व परन्तु युवक का कुछ पता नही लग पाया। अंधेरा

बढ़ने के कारण सर्चिंग अभियान को आज रोका गया है व कल पुनः गंगा नदी में सर्चिंग कि जाएगी।

गौरतलब है कि उक्त युवक व उसके दोस्त, हरियाणा से ऋषिकेश घूमने आये थे। इनमें से

एक युवक गोवा बीच के पास गंगा नदी में नहाने के दौरान अचानक डूबने लगा। जिस कारण

उक्त युवक उसे बचाने नदी में कूदा व वह युवक खुद डूब गया। जबकि दूसरा युवक जो डूब रहा

था उसे नजदीकी क्याकिंग करने वाले व्यक्ति ने बचा लिया था।

मृतक का नाम :- हिमांशु छाबड़ा उम्र – 28 पुत्र महेश छाबड़ा।

निवासी :- हाउस नंबर 63/28 आशीर्वाद मैरिज लॉन के पास ज्योति पार्क गुड़गांव हरियाणा।

ये भी पढ़ें:  लम्बी अवधि से गायब शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्तिः डॉ. धन सिंह रावत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!