उत्तराखंडखेलदेहरादूनराज्य

राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में इस जिले से तीन प्रतिभागी करेंगे प्रतिभाग

गौचर चमोली। डॉ ए0पी0जे0अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान महोत्सव 2022 ( हल्द्वानी) में जनपद चमोली से प्रतिभाग करने वाले बच्चों में

से 2 प्रतिभागी प्रथम व 1 प्रतिभागी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

23 नवम्बर से 26 नवम्बर तक हल्द्वानी में आयोजित डाॅ ए0पी0जे0अब्दुल कलाम राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव -2022का आयोजन किया गया।

जनपद चमोली से 42 बच्चों की टीम का नेतृत्व टीम प्रभारी/ जिला विज्ञान समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल द्वारा किया गया।

साथ में शिक्षिका गीता डिमरी, कुसुमलता गडिया , प्रभात रावत, सुन्दर लाल आगरी भी टीम के साथ गये है।

प्रतियोगिता में राज्य के 13जनपदों के 598 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

जिला विज्ञान समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल ने बताया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी में उन्नति विषय में राइका कर्णप्रयाग के कमलेश आगरी ने सीनियर वर्ग में प्रथम,

जूनियर वर्ग में राउप्रावि वीणा पोखरी की तमन्ना प्रथम, अउइका नागनाथ पोखरी का ऋषभ बर्तवाल राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के लिऐ चयनित होकर प्रतिभाग करेंगे।

रिपोर्ट ललिता प्रसाद लखेड़ा

ये भी पढ़ें:  सामाजिक-आर्थिक सर्वे कांग्रेसी लूट का खतरनाक इरादा, कांग्रेस अपने छिपाए सच को स्वीकारे या उसे घोषणा पत्र से हटाए : नरेश बंसल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!