उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीति

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना

डोईवाला। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीएसएफ जवान धनवंतरी प्रसाद (50) पुत्र काशीराम सिलोडी के निधन पर उनके निवास स्थान जौलीग्रांट पहुंचकर गहरा शोक प्रकट किया।

बीते बुधवार को जौलीग्रांट (कोठारी मोहल्ला) निवासी बीएसएफ के जवान धनवंतरी प्रसाद (50) पुत्र काशीराम सिलोडी निवासी जौलीग्रांट, कोठारी मोहल्ला, वार्ड संख्या पांच की कोलकाता में तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी। और बृहस्पतिवार को हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। पूर्व सीएम ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि सैनिकों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि अद्धसैनिक बल के जवान की मृत्यु होने के बाद उनके बेटी या बेटे को नौकरी देने का प्रावधान उनकी सरकार ने किया है। जिसका लाभ उनके परिवार को भी मिल सकता है।

उन्होंने बीएसएफ जवान के परिजनों खासकर बच्चों से मिलकर समझाया कि अपने परिवार का ध्यान रखें। दुख की इस घड़ी में वो उनके साथ खड़े हैं। पूर्व सीएम के साथ मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी शोक व्यक्त किया।

मौके पर तहसीलदार रेखा आर्य, लेखपाल नरेंद्र, एसएसआई राज विक्रम पंवार, भाजपा जिला मीडिया संपूर्ण सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, राकेश डोभाल, सभासद राजेश भट्ट, विनीत मनवाल, उदय सिंह पुण्डीर, राजकुमार पुण्डीर, आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  राज्यपाल ने नेत्र रोग जागरूकता गोष्ठी एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन सप्ताह के उद्घाटन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!