उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया डोईवाला के आपदाग्रस्त पहाड़ी क्षेत्रों का दौरा

डोईवाला। पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेन्द्र सिंह रावत डोईवाला के पहाड़ी क्षेत्रों में आपदा प्रभावित गाँव सिरवालगढ़ का दौरा किया।

ग्राम पंचायतसौड़ा सरोली के सिरवालगढ़ में बीते 9 सितंबर को बादल फटने से भीषण आपदा गई थी। जिसमे कई ग्रामीणों के घरों व कृषि भूमि में मालवा आजाने से जनजीवन प्रभावित हुआ था। पूर्व मुख्यमंत्री ने तहसीलदार व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर अधिकारियों को शीघ्र आपदा से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा व आपदा प्रबधन के द्वारा कृषि भूमि का मालवा उठान के निर्देश दिए।

आपदा से गाँव मे पेयजल लाईन व सिचाई गुल भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। और शेर सिंह, धन देई के मकान व जयपाल सिंह, मंगा देवी, चम्पा देवी, बुध सिंह, चन्दन सिंह व ईश्वर सिंह के खेतो में मालवा भी घुस गया था। मौके पर मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र मनवाल, दीवान सिंह रावत, प्रदीप नेगी, महेन्दर पंवार, गीतांजलि रावत, सुभाष मनवाल, नरेंद्र पंवार, सुरजीत मनवाल, ग्राम प्रधान प्रमेश कुमेडी, भगवती सती, संतोष सती, इन्दु नेगी, सुमेदा पुरोहित, इन्दु तिवारी, सरिता सोलंकी, भगवान सिंह राणा, गजेंद्र कंडारी, भरत सिंह राणा, दिनेश राणा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  राजीव महर्षि ने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में की मार्मिक अपील

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!