अपराधउत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराज्य

खेल-खेल में अलकनंदा नदी में डूबे दो बच्चे, सर्च को रेस्क्यू

देवप्रयाग। बीते सोमवार को अलकनंदा नदी में दो बच्चे डूब गए। सर्च को रेस्क्यू चलाया गया है।

बीते रविवार को एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि दो बच्चे नदी में डूब गए है।

जिनकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।

सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट श्रीनगर से रेस्क्यू टीम निरीक्षक मंजरी नेगी के हमराह

तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व सर्च ऑपरेशन आरम्भ किया गया।

धनेश्वर मंदिर देवप्रयाग थाना देवप्रयाग(पौड़ी गढ़वाल) के नीचे अलकनंदा नदी के किनारे

समय दोपहर 2:00 बजे करीब 4 बच्चे खेलने के लिए गए। जिसमें से दो बच्चे शाम 5 बजे के

आसपास घर वापस आ गए , जिनके द्वारा काफी देर बाद बताया गया कि उनके साथ गए

दो लड़के आदेश पुत्र हीरालाल उम्र 12 वर्ष अभिषेक पुत्र हीरालाल उम्र 8 वर्ष निवासी ग्राम

पुंडल देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल जोकि नदी के पास खेल रहे थे खेलते समय अभिषेक का पैर

फिसल गया जिससे वह नदी में गिर गया। जिस को बचाने के लिए उसका बड़ा भाई आदेश नदी

के किनारे किनारे आगे की ओर चले गया। और जब वह काफी आगे निकल गया तो हम वहां से

डर कर भाग गए। जिसके बाद उन दोनों का पता नहीं चल पाया! उक्त घटना पर एस डी आर

एफ श्रीनगर द्वारा देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया ,परन्तु कुछ पता नही लग पाया।

आज एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम पोस्ट ढालवाला से सुबह ही घटनास्थल के लिए

रवाना हो गई। टीम द्वारा नदी में राफ्ट व डीप डाइविंग उपकरणों के माध्यम से संभावित जगहों पर सर्चिंग की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  गर्भवती हैं तो उठाइए टेलर्ड योग का लाभ, एम्स के आयुष विभाग में उपलब्ध है योग की सुविधा, प्रसव प्रक्रिया में सहायक है यह पद्धति

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!