उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

भाजपा प्रत्याशी ने विकास कार्यो को लेकर मांगे थानों क्षेत्र की जनता से वोट

Doiwala. भाजपा प्रत्याशी बृज भूषण गैरोला जी ने डोईवाला विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभाएं की।

जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ने बताया कि अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला ने सोडा सरोली, काली मिट्टी, थानो, अथूरवाला, माजरी ग्रांट, कैंडल, आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया इस दौरान उन्होंने जनसभाएं की व जनसंपर्क भी किया।

उन्होंने डोईवाला में हुए विकास कार्यों के नाम पर मतदान की अपील करते हुए कहा कि उनकी सरकार द्वारा आयुष्मान योजना, श्रम कार्ड योजना, पेंशन योजना, बिजली पानी की उचित व्यवस्था की गई है। सड़कों का जाल बिछाया गया है। जिनमें शिक्षा के मद्देनजर डोईवाला में सिपट संस्थान का का प्रारंभ होना कोस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट का प्रारंभ होना नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बननी भी शामिल है व यदि जनता उनको चुनकर भेजती है तो वह विधानसभा के विकास के कार्य करेंगे।

जनसंपर्क करने वालों मैं चुनाव संयोजक दीवान सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल,सभासद ईश्वर सिंह रौथान, पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, मनवर नेगी, रोहित छेत्री, राममूर्ति ताई, उमेद सिंह, सोनू गोयल प्रकाश कोठारी आशा कोठारी ममता नयाल , विजय लष्मी राणा, राजेश भट्ट, अरविंद नेगी, भारत मनचंदा, मनीष यादव, शेखर कश्यप,महेश पंत,रविन्द्र शुभम, मोहित, आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर दीनदयाल पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!