उत्तराखंडदेशधर्म कर्मस्वास्थ्य और शिक्षा

देहरादून थाना जीआरपी पिछले दस दिनों से कर रही लोगों की मदद

देहरादून। कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार ने 23 मार्च से देश को लॉक डाउन किया है।

ऐसे समय में उत्तराखंड की मित्र पुलिस भी मित्रता के साथ जनसेवा में बखूभी अपनी भूमिका निभा रही है। और पूरे उत्तराखंड में जरूरत मंद लोगों व मजदूरों को चिकित्सा व राशन मुहैया करा रही है। जीआरपी मसूरी बस अड्डे पर असहाय, व मजदूरों की जमकर सेवा कर रही है।

लॉकडाउन की वजह से प्रदेश में हजारों मजदूर फंस गए और उनके सामने सबसे बड़ी समस्या दो वक्त की रोटी की थी, ऐसे में उत्तराखंड पुलिस आगे आयी, और मजदूरों व जरूरत मंद लोगों के लिए राशन वितरित किया।
देहरादून रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली तमाम रेलगाड़ियां भी पूर्ण रूप से 14 अप्रैल 2020 तक पूर्णतः बंद है। जिसकी वजह से कुछ विक्षिप्त लोग रेलवे स्टेशन के आसपास फंसे हैं।

जीआरपी थाना एसओ दिनेश कुमार ने कहा कि देहरादून रेलवे स्टेशन पर तैनात थाना जीआरपी द्वारा मसूरी बस अड्डा, व रेलवे स्टेशन के आसपास फंसे मजदूरों व जरूरत मंद लोगों को पिछले दसों दिनों मैस में स्वयं खाना बनाकर उन्हें खाना खिलाया जा रहा है, ताकि कोई भूका न रहे। खाना वितरण के दौरान ऐसे लोगों को शोसल डिस्टेंस बनाकर रखने की अपील भी की जा रही है,

साथ ही उन्हें सेनेटाइजर व मास्क का वितरण भी किया जा रहा है। इस कार्य में हेड कॉन्स्टेबल एचएम रविंदर रौतेला, कॉन्स्टेबल हारून अली, कॉन्स्टेबल सुरेश, कॉन्स्टेबल दुर्गा रावत, कॉन्स्टेबल दिनेश रावत, कॉन्स्टेबल राकेश थाना जीआरपी थाने का समस्त स्टाफ अपना हाथ बंटा रहा है।

 

ये भी पढ़ें:  आग से धधक रहे हैं कालीमठ घाटी के जंगल

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button