देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर लच्छीवाला में लगाए जा रहे टोल टैक्स बैरियर का विरोध किया है।
यूकेडी ने देहरादून के केंद्रीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में कहा कि लच्छीवाला में जिस स्थान पर टोल टैक्स का बैरियर बनाया जा रहा है वहां से हर रोज दर्जनों मंत्री, नेता और अधिकारी आवाजाही करते हैं। डोईवाला और आसपास के लोग देहरादून में विभिन्न तरह के रोजगार और सरकारी नौकरियां करने के लिए आवाजही करते हैं। इससे लोगों को अपने ही क्षेत्र में आवाजाही करने को टोल चुकाना पड़ेगा।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि टोल टैक्स बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में आने वाले लोगों से लिया जाना चाहिए। इसके लिए ज्यादा बेहतर होता कि टोल टैक्स बैरियर भानियावाला तिराहे के बाद दिल्ली जाने वाले रास्ते पर लगाया जाता। बैरियर न हटाए जाने पर राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि यदि जनता को परेशानी हुई तो यूकेडी सड़कों पर उतर कर इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे।