Dehradun. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय घमंडपुर में बाल वाटिका का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला और ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण के प्रयास किए जा रहे हैं।

और आंगनबाड़ी में प्री प्राईमरी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भौतिक और संसाधनों जुटाने को प्रयास किए जा रहे हैं।
ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में आंगनबाड़ी भवन के लिए स्थान उपलब्ध होने पर क्षेत्र पंचायत द्वारा भवन निर्माण के प्रयास किए जाएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी उमा पवार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्वयक राजेश प्रसाद डोभाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी नेहा सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुशीला खत्री, सुपरवाइजर रेनू लांबा, लक्ष्मी कोठियाल, मुकेश बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य अनीता सेमवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी आदि उपस्थित रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!