देहरादून। केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी देशभर में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पखवाड़े मना रही है।
शनिवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भानियावाला गणपति गार्डन में लाभार्थी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। लाभार्थी सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला भी शामिल होंगे।
इसके पश्चात वे भाजपा कार्यकर्ता रामकिशन के घर पर भोजन करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर की अध्यक्षता में भानियावाला स्थित दून जायका होटल में बैठक की गई।
जिसमें कार्यकर्ताओं को सम्मलेन के बारे में बताकर जिम्मेदारियां दी गई। इस अवसर पर जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, राजकुमार राज, राजेंद्र मनवाल, चंद्रभान सिंह पाल आदि उपस्थित रहे।