उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्य

गन्ना सेंटरों को बंद करने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चे ने किया प्रदर्शन

डोईवाला। संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला के द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर गन्ना समिति में बैठक कर धरना प्रदर्शन किया गया।

राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आहावान पर डोईवाला में भी कार्यक्रम के तहत शहिद उधम सिंह कांबोज का शहीदी दिवस में याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद के जन्मदिन पर पुष्प अर्पित कर याद किया गया।

डोईवाला में तय कार्यक्रम के तहत एमएसपी गारंटी कानून अनिवार्य करने के साथ किसानों पर लगे मुकदमे वापस करने लखीमपुर खीरी के किसानों को इंसाफ दिलाने किसान संगठन को भी कमेटी में शामिल करने के साथ क्षेत्रों के पांच गन्ना सेंटर माजरी, शेरगढ़, द्दिददरवाला, नांगल बुलन्दा वाला, दूधली लिस्टाबाद को बंद करने के फैसले वापस लेने की मांग की है।

सुसवा नदी को स्वच्छ बनाने रखने के साथ हेलांग गांव में घास काट रही महिलाओं से घास छिनना व उनको अपमानित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग रखी गई।

बैठक की अध्यक्षता दलजीतसिंह व संचालन किसान नेता उमेद बोरा ने की। बैठक में मुख्य अतिथि जगतार सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संयुक्त किसान मोर्चा व ताजेन्द सिंह अध्यक्ष संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला ने कहा केंद्र सरकार को किसानों को एम,एस,पी की गारंटी कानून अनिवार्य बनाया जाना चाहिए।

गुरु द्बारा डोईवाला अध्यक्ष गुरदीप सिंह व सुरेंद्र खालसा जिलाध्यक्ष टिकैत यूनियन ने कहा कि डोईवाला क्षेत्रों के गन्ना सेंटर को यदि बंद किया गया तो शुगर मिल गेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

मौके पर गन्ना समिति का सिर्फ़ एक डाइरेक्टर कमल अरोडा, डेलीगेट प्रताप सिंह मोंटी सेनी, नरेंदर सिंह, क्रेशन सिंह,
याकूब अली, रविंदर सिंह, बलजीत कौर, पूरण सिंह, महमूद अली,

फुरकान अहमद, जाहिद अजुंम, शंकर कन्याल, जसवीर जस्सी, बलबीर सिंह, मैसी, अश्वनी त्यागी, इन्द्र जीत सिंह जीत सिंह तेज प्रताप, प्रिंस, उस्मान, चन्द बोरा, प्रीत पाल, प्रताप सिंह, शुभम कामबोज आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!