Dehradun. टोलकर्मियों को निकाले जाने से नाराज लोगों व अन्य लोगों द्वारा लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हंगामा करते हुए नारेबाजी की गई।
बताया जा रहा है कि लच्छीवाला टोल प्लाजा के नए टेंडर हुए हैं। और वहाँ कार्यरत दर्जनों कर्मियों को निकाल दिया गया है।
जिससे नाराज होकर लोगों ने टोल प्लाजा पर जबरदस्त नारेबाजी कर हंगामा काटा। फिलहाल प्रशासन के साथ दोनों पक्षों की बातचीत भी हुई। सूचना पाकर कई संगठन भी मौके पर पहुंचे।
जिसके बाद स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला के हस्तक्षेप और फोन पर बातचीत के बाद मामला शांत हुआ।
विधायक द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए कंपनी के मैनेजर से फोन पर बातचीत की गई। और उन्हें स्थानीय और पुराने कर्मचारियों को रोजगार देने की बात कही।
जिस पर कंपनी के साथ सहमति बन गई। और तय हुआ कि लच्छीवाला टोल बैरियर पर पूर्व की भांति स्थानीय कर्मचारी कार्य करते रहेंगे।
और उन्हें निकाला नहीं जाएगा। एसडीएम डोईवाला युक्ता मिश्र और डोईवाला कोतवाल राजेश शाह की मध्यस्थता के बाद दोनों पक्षों को समझाया गया।
मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, कांग्रेस नेता गौरव चौधरी, सागर मनवाल, दिनेश सजवाण, आनंद सिंह पंवार, मनीष सजवाण, प्रदीप सजवाण,
आशीष उपाध्याय, ईश्वर रौथन, नितिन राणा, सुबोध नौटियाल, कमल सिंह रावत, अजय भंडारी, जगबीर सिंह सुर्याल, सुखदेव चौहान, विनय कंडवाल, विक्रम नेगी व श्रीराम सेना के कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।