उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

आंदोलनकारी चिन्हीकरण को सम्मान परिषद का गठन और जिला स्तर पर कमेटियों का किया जाए गठन: राज्य आंदोलनकारी मंच

देहरादून। राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा शहीद स्मारक पर बैठक आयोजित क़ी गई।

राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा माननीय मुख्यमन्त्री जी क़ी घोषणा के उपरान्त चिन्हीकरण व आश्रित क़ी घोषणा पर धरने के उपरान्त जो शासनादेश जारी किया गया उसके के लिए माननीय का आभार व्यक्त किया।

राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व वेद प्रकाश ने कहा कि सरकार द्वारा जो शासनादेश जारी हुआ है उसके सर्वप्रथम सरकार को सम्मान परिषद के गठन के साथ ही चिन्हीकरण हेतु जिला स्तर पर कमेटियों का गठन करना होगा और जिलाधिकारियों को दो दो मीटिंग एक माह में करें ताकि सरकार के शासनादेश का लाभ राज्य आन्दोलनकारियों को तत्काल मिल सके।

जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती व द्वारिका बिष्ट ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारी पिछले 08-वर्ष से से 10% क्षैतिज आरक्षण का लाभ नही ले पाऐ और उनकी उम्र निकलती जा रही है। राजभवन में पिछले 06-वर्ष से हमारा 10% का एक्ट कैद करके रखा हुआ है।

विक्रम भण्डारी व विकास रावत ने कहा कि सरकार शीघ्र ही 10% क्षैतिज आरक्षण के लिए शीघ्र अध्यादेश जारी करें साथ ही एक समान पेंशन पर तत्काल फैसला लें और गुमराह करने का कार्य बन्द करें।

बैठक क़ी अध्यक्षता करते हुए वेद प्रकाश शर्मा द्वारा प्रस्ताव पास किया गया कि अध्यक्ष जी ने अंत में प्रस्ताव पास किया गया कि 02-अक्टूबर को मुजफ्फरनगर काण्ड क़ी बरसी पर पर्वतीय गांधी स्व इन्द्रमणी बडोनी जी क़ी प्रतिमा तक न्याय यात्रा निकाली जायेगी। *न्याय दो जवाब दो* के नारे के शहीद स्मारक से घण्टाघर तक यात्रा निकाली जायेगी साथ ही राज्य आंदोलनकारी मंच का एक शिष्टमंडल शीघ्र मुख्य सचिव व जिलाधिकारी से शीघ्र वार्ता करेगा जबकि राजभवन व मुख्यमन्त्री से भी जल्द समय लेकर मूल बिन्दुओ पर वार्ता क़ी जायेगी।

ये भी पढ़ें:  राज्य में ई.एस.एम.एस के अन्तर्गत अभी तक 3 करोड़ 60 लाख मूल्य की हुई जब्ती

बैठक क़ी अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा व संचालन मंच के संयोजक पूरण सिंह लिंगवाल ने किया। बैठक में मुख्यतः जगमोहन सिंह नेगी, वेद प्रकाश शर्मा, बलबीर नेगी, डी एस गुंसाई, विक्रम भण्डारी, रुकम पोखरियाल, रामलाल खंडूड़ी, प्रदीप कुकरेती, विकास रावत, राजेश पान्थरी, गम्भीर मेवाड़, दिवाकर उनियाल, सतेन्द्र भण्डारी, प्रेम सिंह नेगी, प्रभात डण्डरियाल, चन्द्रकिरण राणा, गुलाब सिंह राणा, सुशील विरमानी,

सुरेश कुमार, विशम्भरदत्त डोभाल, द्वारिका बिष्ट, सावित्री नेगी, सुलोचना भट्ट, राधा तिवारी , सरोज रावत, बीरा भण्डारी, प्रभा नैथानी, अरुणा थपलियाल, रामेश्वरी रावत, सुलोचना गुंसाई, राजेश्वरी डोबरियाल, पुष्पा रावत, किरण सुन्दरियाल, शकुन्तला तडियाल, शकुन्तला रावत, माया खत्री, पूनम मैखुरी, देवेश्वरी रावत,

 

Related Articles

Back to top button