उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराजनीति
कांग्रेस ने डोईवाला सहित इन सीटों पर बदले प्रत्याशी

देहरादून। (Uttarakhand Assembly Election) के लिए कांग्रेस (Congress) ने अब 10 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया है.
पहले कई सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका था. वहां, पर पार्टी ने प्रत्याशी बदले हैं. लिस्ट में सबसे बड़ा नाम पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) का है. सोमवार को कांग्रेस ने 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, जिसमें हरीश रावत का नाम था.
उन्हें पार्टी ने रामनगर सीट से मैदान में उतारा था. लेकिन अब उनकी जगह महेंद्र पाल सिंह को पार्टी ने इस सीट से प्रत्याशी बनाया है जो पहले कालाढूंगी सीट से प्रत्याशी थे. वहीं, हरीश रावत का टिकट रामनगर की जगह लालकुवां कर दिया गया है.




