डोईवाला। विधानसभा चुनाव डोईवाला के लिए सोमवार के दिन कुल 12 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। वहीं दो लोगों ने नामांकन पत्र जमा करवाए।
भाजपा और कांग्रेस ने डोईवाला में अभी तक प्रत्याशी तय नहीं किए हैं। लेकिन अब तक दो दर्जन से अधिक लोग नामांकन पत्र खरीद चुके हैं। सोमवार के दिन निर्दलीय संजय कुमार प्रजापति निवासी बद्रीश एनक्लेव वार्ड नंबर 10 भानियावाला, मोहम्मद उस्मान पुत्र मोहम्मद सुल्तान निवासी वार्ड संख्या 16 तेलीवाला डोईवाला, अश्विनी कुमार त्यागी निवासी वार्ड नंबर 18 प्रेम नगर बाजार डोईवाला,
वीरेंद्र कुमार रावत निवासी ज्योति विहार नेहरू कॉलोनी, राजकुमार निवासी ग्राम सभा सिंमलास ग्रांट, रिटायर्ड कैप्टन आनंद सिंह राणा पुत्र स्व0 शेर सिंह राणा निवासी वार्ड संख्या 1 मिस्सरवाला डोईवाला, धर्म सिंह पवार पुत्र स्व0 अतर सिंह निवासी घमंडपुर रानीपोखरी तहसील डोईवाला, राजकिशोर निवासी नवादा, देहरादून,
मधु थापा निवासी वार्ड संख्या 01 मिस्सरवाला डोईवाला, अनुराग कुकरेती निवासी लेन बी इंद्रपुरम अपर नथानपुर देहरादून, सर्वेश रावत निवासी बिशनगढ़ भोगपुर थाना रानीपोखरी, संतोष दिक्षित निवासी कुआंवाला वार्ड संख्या 97 हर्रावाला थाना डोईवाला, सत्येंद्र सिंह निवासी कान्हरवाला भानियावाला द्वारा नामांकन फॉर्म लिया गया है।
वहीं उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक से राजकिशोर रावत पुत्र स्व0 नारायण सिंह रावत निवासी अंबिका सदन स्वर्गीय मन बहादुर छेत्री मार्ग नियर कर्नल रौक स्कूल नवादा देहरादून और आम आदमी पार्टी से राजू मौर्य केतन पुत्र गंगाराम मौर्य निवासी निकट क्रिकेट चाइल्ड एकेडमी बालावाला ने अपना नामांकन पत्र जमा करवाया।