उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराजनीति
डोईवाला में भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला समर्थकों संग आज करेंगे नामांकन


देहरादून। डोईवाला में भाजपा प्रत्यासी को लेकर कुहासा साफ हो गया है।
पत्रकार, राज्य आंदोलनकारी, पूर्व राज्य मंत्री और भाजपा में विभिन्न पदों पर रहे बृजभूषण गैरोला डोईवाला विधानसभा के नत्थनपुर के रहने वाले हैं। जो आज भाजपा प्रत्यासी के रूप में नामांकन करने वाले हैं।

आज नामांकन का आखिरी दिन है। और कुछ घंटे पहले तक भाजपा में प्रात्याशी को लेकर घमासान मचा हुआ था। लेकिन भाजपा में हर घंटे नए नए नाम सामने आ रहे थे।
लेकिन अब बृजभूषण गैरोला उम्र 58 वर्ष पुत्र स्व0 चिरंजीवी दत्त गैरोला पता एकता विहार, नत्थनपुर, डोईवाला भाजपा प्रत्यासी के रूप में अपना नामांकन करने जा रहे हैं। बृजभूषण गैरोला उत्तरांचल संघर्ष समिति में पदाधिकारी, यूपी में पर्वतीय विकास परिषद सदस्य, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, पेयजल सलाहकार समिति में दायित्व धारी, राज्य सहकारी संघ के निवर्तमान अध्यक्ष
और वर्तमान में डोईवाला में चुनाव संयोजक हैं। प्रारंभिक शिक्षा उत्तरकाशी से लेने के बाद गैरोला ने पत्रकारिता से अपने करियर की शुरुआत की थी। गैरोला द्वारा 5 पुस्तकें भी लिखी जा चुकी हैं।

