डोईवाला। बाल विकास विभाग द्वारा जौलीग्रांट सेक्टर के अंतर्गत रानीपोखरी पंचायत घर में पतंग महोत्सव व लोहड़ी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, जनप्रतिनिधियों और लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मतदान के लिए लोगों को जागरूक कर गीत संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता थीम पर आयोजित पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें पतंगों पर स्लोगन, सबसे सुंदर पतंग, सबसे ऊंची पतंग वर्गों में प्रतिभागियों ने अपने जौहर दिखाए। पतंगबाजों ने पतंगों में मतदाता जागरूकता के स्लोगन लिखकर पतंग उडाई।
आंगनबाड़ी सुपरवाईजर रेणु लांबा ने कहा कि जिनका भी नाम वोटरलिस्ट में दर्ज है वे मतदान अवश्य करें। ज्यादा से ज्यादा मतदान से लोकतंत्र मजबूत होगा। शत-प्रतिशत मतदान के लिये स्वीप-दीप, यंग वोटर्स क्रिकेट प्रतियोगिता, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें सभी की बड़ी सहभागिता हो रही है। ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने कहा कि युवाओं को ध्यान में रखकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रममों का आयोजन किया जा रहा है। सभी को भी शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर राजस्व उपनिरीक्षक संजय वर्मा, आंगनबाड़ी सीमा देवी, अनिता, संतोष, सरिता, रीमा, विजय, सुनीता राणा, लक्ष्मी कोठियाल, राधा, ऊषा, गीता, रजनी रावत, शांति, किरण आदि उपस्थित रहे।