गौचर / चमोली। बमोथ में पंचायत भवन सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के दौरान खुदाई
में मंदिर के शिखर पर विराजमान क्लश चक्र मिला है।
जिसे देखने को लोगों में उत्सुकता बनी हुई है।
गौचर के समीपवर्ती गांव बमोथ में पंचायत भवन के सौंदर्यीकरण एवं
जीर्णोद्धार के दौरान जमीन की खुदाई में मंदिर के शिखर में विराजमान रहने वाला एक बड़ा सा पत्थर का क्लश चक्र मिला है।
जिसे वहीं पर बन रहे मंदिर के शिखर में रख दिया गया है।

दरअसल ग्राम प्रधान पूनम रावत द्वारा आजकल पुराने पंचायत घर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।
पंचायत भवन के पास ही पांडवों के अस्त्र शस्त्र व पूजा इत्यादि के लिऐ मंदिर का निर्माण भी किया गया था।
जिसकी खुदाई कार्य में श्रमिकों व राजमिस्त्रियों को जमीन के नीचे चार चार फीट की गहराई में मंदिर के शिखर में
विराजमान रहने वाला लगभग पचास किलोग्राम वजनी बड़ा क्लश चक्र नुमा पत्थर मिला है।
ग्राम प्रधान पूनम देवी रावत व पूर्व प्रधान प्रकाश रावत ने कहा कि इस क्लश चक्र को नवनिर्मित पांडव मंदिर के शिखर पर
रख दिया गया है। इस क्लश चक्र नुमा पत्थर को देखने के लिऐ लोगों में बड़ी उत्सुकता बनी हुई है।
ललिता प्रसाद लखेड़ा
Back to top button
error: Content is protected !!