Uncategorized
Uttarakhand News: यहाँ जमीन की खुदाई में मिला- मंदिर के शिखर में विराजमान रहने वाला बड़ा (पत्थर का क्लश चक्र)
गौचर / चमोली। बमोथ में पंचायत भवन सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के दौरान खुदाई
में मंदिर के शिखर पर विराजमान क्लश चक्र मिला है।
जिसे देखने को लोगों में उत्सुकता बनी हुई है।
गौचर के समीपवर्ती गांव बमोथ में पंचायत भवन के सौंदर्यीकरण एवं
जीर्णोद्धार के दौरान जमीन की खुदाई में मंदिर के शिखर में विराजमान रहने वाला एक बड़ा सा पत्थर का क्लश चक्र मिला है।
जिसे वहीं पर बन रहे मंदिर के शिखर में रख दिया गया है।