उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्म

विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने doiwala में घायल गौ माता को गौशाला पहुंचाया

डोईवाला। सड़क किनारे घायल पड़ी गौ माता को विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा रेस्क्यू कर गौशाला पहुंचाया गया।

बीती देर रात सामाजिक कार्यकर्ता संजय प्रजापति द्वारा सूचना दी गई कि परम होम्योपैथ हॉस्पिटल तेलीवाला में एक गाय घायल पड़ी हुई है। सूचना मिलने के बाद विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा तुरंत मौके पर जाकर घायल गाय को सांकरी स्थित श्रीकृष्ण गौशाला पहुंचाया गया।

बजरंगदल प्रखंड संयोजक अंकित राजपूत, जिला समरसता प्रमुख संतोष राजपूत, प्रखंड मंत्री विहिप सतबीर सिंह मखलोगा, प्रखंड संयोजक बजरंदल अंकित राजपूत, जिला समरसता प्रमुख संतोष राजपूत ने गाय का रेस्क्यू करने में मदद की।

ये भी पढ़ें:  मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने विश्व किड़नी दिवस पर क्रॉनिक किडनी डिजीज़ (CKD) के लक्षण, बचाव व उपचार के प्रति किया जागरुक

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!