उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराज्य

SDRF Jolly Grant में इन पुलिस कर्मियों को विशिष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया

स्वतंत्रता दिवस पर SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट देहरादून में स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास से मनाया गया।

सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा द्वारा  तिरंगा फहराया गया, इस दौरान सलामी गार्द द्वारा सलामी की कार्यवाही की गई व प्रांगण में मौजूद समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्र ध्वज के सम्मान में सेल्यूट किया गया।

सेनानायक द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर उप सेनानायक अजय भट्ट, शल मिथलेश कुमार, सहायक सेनानायक  कमल पंवार, शिविरपाल राजीव रावत, निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी, ललिता नेगी, सूबेदार मेजर जयपाल राणा व अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण इत्यादि भी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही SDRF के निम्न कार्मिको को विभिन्न पदक से सम्मानित किया गया।

विशिष्ट कार्य के लिये सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह-

1-राकेश चन्द्र, आरक्षी 2663, एस0डी0आर0एफ0 उत्तराखण्ड।

चार-धाम यात्रा/कावंड मेला/पूर्णागिरी मेले में विशिष्ट कार्य के लिये सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह-

1-बारू सिंह, आरक्षी 1988, एस0डी0आर0एफउत्तराखण्ड।
2-श्री रूस्तम सिंह, आरक्षी 9639, एस0डी0आर0एफउत्तराखण्ड।
3-श्री प्रवीण सिंह, आरक्षी 917, एस0डी0आर0एफ0उत्तराखण्ड।
4-श्री सुनील चन्द, आरक्षी 597, एस0डी0आर0एफ0उत्तराखण्ड।
5-श्री धर्मेन्द्र प्रसाद, आरक्षी 240, एस0डी0आर0एफ0उत्तराखण्ड।

इसके साथ ही राज्य भर में व्यवस्थापित SDRF पोस्टों पर भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व उत्साहपूर्वक मनाया गया।

ये भी पढ़ें:  प्रदेश में प्रचार अभियान थमा, 19 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा मतदान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!