
देहरादून। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन, युवा कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने डोईवाला इंडेन गैस एजेंसी कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए प्रबंधक का घेराव किया।
पंचायत संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि दो दिन पूर्व मिस्सरवाला की जनता ने इंडेन गैस कर्मचारियों को सिलेंडर से गैस चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा था। लेकिन अभी तक एजेंसी के उन कर्मचारियों व ठेकेदारों पर इंडेन की तरफ से कोई कार्यवाई नही की है। डोईवाला की जनता की हमेशा शिकायत रही है कि उनको सिलेंडर में गैस कम मिलती है।
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा गैस चोरी करने की घटना व उन पर कोई कार्यवाई नही किये जाने से ये साफ साबित हो गया है कि यह चोरी व कालाबाज़ारी इंडेन गैस कार्यालय की देख रेख में धड़ले से चल रही है। इससे डोईवाला की जनता में भारी रोष है । मोहित उनियाल ने कहा कि पूर्व में भी चोरी का खुलासा हुआ है व हमने इस घटना की शिकायत पेट्रोलियम मंत्रालय से ट्वीटर व मेल के माध्यम से भी की है। प्रबंधक अनिल रतूड़ी द्वारा उच्च अधिकारी गोपाल सिंह पंवार से दूरभाष पर बात कराई गई। उन्होंने सात दिन के अंदर ठेकेदार पर कार्यवाई करने का आश्वाशन दिया है । अगर जल्द ही दोषियों पर कार्यवाई नही की गई तो संगठन के द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा । प्रदर्शन करने वालों में डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मनीष यादव,हर्षित उनियाल,स्वतंत्र बीस्ट,अनीश अहमद, अमित सैनी,आशिक,विमल गोला,आसिफ, शुभम काम्बोज,आरिफ,सीता राम,राहुल आर्या,अनुज कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।