उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनमौसम

मौसम कर्मियों ने दी पेन डाउन हड़ताल की चेतावनी, प्रमोशन की मांग पर अड़े

प्रमोशन की मांग को लेकर बीस मार्च से काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे मौसमकर्मी

Dehradun. प्रमोशन की मांग को लेकर बीते बीस मार्च से मौसम विज्ञान केंद्र से जुड़े सभी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

मौसम केंद्र देहरादून के वर्ग बी और सी के कर्मियों द्वारा बीते 20 मार्च से अपनी प्रमोशन के लिए लगातार प्रदर्शन जारी है। सभी मौसम कर्मी काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

मौसम विभाग अराजपत्रित कर्मचारी संघ देहरादून के शाखा सचिव भगीरथ ढौंडियाल ने कहा कि  पिछले कई वर्षो से लंबित प्रमोशन के लिए देश भर के दो सौ से ज्यादा मौसम कार्ययालों में धरना प्रदर्शन जारी है।

 

कहा कि ग्रूप बी और सी के कर्मचारियों को 20 से 25 साल में भी प्रमोशन नहीं दिया जा रहा है। दिल्ली मौसम भवन में 28 मार्च से रिले भूख हड़ताल जारी है। और मौसम कर्मियों को जल्द ही प्रोमोशन नही दिया गया तो कर्मचारियों के पास पेन डाउन हड़ताल का ही विकल्प बचता है।

प्रदर्शन में अंकित शर्मा, भौमिक इंदरवाल, दीपक कुमार, अमित पोखरियाल, सोनू जायसवाल, करतार सिंह, हरिशरण लाल, गौरव नेगी आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:  जलवायु परिवर्तन एवं नवीकरणीय ऊर्जा- चुनौतियाँ पर चर्चा, उत्तराखंड में हरियाली मिशन पर हो रहा है काम : मुख्यमंत्री

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!