उत्तराखंड
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम में उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने लहराया परचम
उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने पूरी दुनिया में अपनी काबलियत का झंडा गाड़ा है। चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम में मानसी नेगी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
चमोली जनपद की बेटी मानसी नेगी ने चीन में अयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 की रेस वॉक प्रतियोगिता (20KM) में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक हासिल कर हम सभी प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है। मानसी के पदक जीतने पर सीएम पुष्कर धामी, पूर्व सीएम हरीश रावत समेत तमाम नेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।