उत्तर प्रदेशदेहरादूनधर्म कर्मस्वास्थ्य और शिक्षा

जौलीग्रांट में दिव्यांगों को भी लगाई गई वैक्सीन

डोईवाला। शनिवार को बिचली जौलीग्रांट स्थित बारातघर में 18 प्लस को वैक्सीन लगाई गई।

हांलाकि वैक्सीन की कमी के कारण काफी लोगों को लाइन में खड़े होने के बावजूद वैक्सीन नहीं लग पाई। जौलीग्रांट वार्ड संख्या में पांच में लगभग 275 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा। और लोग सुबह से ही लाइनों में खड़े हो गए।

लेकिन सभी लोगों को वैक्सीन नहीं लग पाई। स्वास्थ विभाग द्वारा कहा गया कि जौलीग्रांट में वैक्सीन को दोबारा कैंप लगाया जाएगा। कोठारी मोहल्ले के दो दिव्यांगों जगवीर सिंह चौहान और रितेश रावत को भी वैक्सीन लगाई गई। मौके पर राकेश डोभाल, विनीत मनवाल, सभासद राजेश भट्ट, सुशील डिमरी, पुनम कंडवाल और आशा कार्यकत्री मौजूद रही।

वहीं नगरपालिका डोईवाला के भानियावाला वार्ड 10 में वेक्सीनेशन के दौरान राहुल सैनी विधानसभा अध्यक्ष युवाकांग्रेस डोईवाला के नेतृत्व मास्क वितरण कर जनता को कोविड से बचाव के लिए जागरूक किया गया। और वैक्सीनेशन को बढ़ाने की मांग की गई। मास्क वितरण में स्वतंत्र बीस्ट,दीपक चौहान, अंकुश सैनी,राहुल आर्य आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button