
देहरादून। जंगलों में नए साल के मौके पर होने वाले अवैध शिकार और अवैध कटान को लेकर वन रेंजों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
नए साल पर कुछ लोग जंगलों में जाकर अवैध शिकार और अवैध खनन करते हैं। जिसको लेकर वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है। लच्छीवाला वन रेंज की लच्छीवाला, वनवाह, शेरगढ़, सत्तिवाला, कुवावाला, लक्समन सिद्ध आदि जगहों पर कई टीमें तैनात की गई हैं। रेंजर घनानंद उनियाल ने कहा कि अवैध शिकार करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। और वन अधिनियम में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।