उत्तराखंडदेहरादूनमौसमराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

पेयजल को तरसे सिमलासग्रांट और नागल ज्वालपुर के ग्रामीण

डोईवाला। पेयजल आपूर्ति सही न होने पर ग्राम पंचायत सिमलासग्रांट एवं नागल ज्वालापुर के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्र में पेयजल निगम के जेई द्वारा ग्रामीणों को सिर्फे आश्वासन दिया जा रहा है। पूर्व ग्राम प्रधान सिमलासग्रांट उमेद बोरा ने कहा कि नागल ज्वालापुर निवासी बुद्ध सिंह के यहां पानी तीन महीने से नहीं आ रहा है।

यह बीपीएल परिवार अपने निजी खचें से ट्रेक्टर से पानी का टैंकर हर सप्ताह में मगवाने को मजबूर है।

लोग पेयजल की बूंद बूंद को अपना पेयजल कनेक्शन  खोदने पर मजबूर हैं। क्षेत्रवासी पानी सीधे तौर पर नांगल ज्वालापुर में बने मात्र एक टूयूवैल पर निर्भर है। जो कि पेयजल निगम की देखरेख में चल रहा है। कई बार शिकायत करने पर भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:  केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!