उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिराज्य

विश्व हिन्दू परिषद ने डोईवाला में निकाला शौर्य पथ संचलन

डोईवाला। विश्व हिन्दू परिषद जिला ऋषिकेश प्रखंड डोईवाला मे शौर्य पथ संचलन निकाला गया।

पथ संचलन हिमालन चौक से दुर्गा चौक भानियावाला, डोईवाला, होते हुए प्रेमनगर बाजार मे समाप्त किया गया।

पथ संचलन मे प्रांत सहमंत्री दिलीप मिश्रा, जिलामंत्री एके सिहं, जिला सहमंत्री सतबीर सिंह मखलोगा, प्रखंड मंत्री

अभिषेक चौहान, नरेन्द्र सिंह नेगी नन्दूं प्रधान,रविंद्र बेलवाल, सभासद ईश्वर रौथाण, संदीप नेगी,योगेंद्र वर्मा, सन्दीप

सन्नी प्रधान, आदित्य नीरज बजरंगी, यशराज सोनकर, जिला संयौजिका मात्रशक्ति राधा जैन ,भावना शर्मा, प्रखंड

संयौजिका सुषमा चौहान, नगर मंत्री जब्बरसिंह , चंदन सिहं, भगत सिंह राणा, सुंदर लोधीआदि कार्यकरता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  चमोली रेडक्रॉस सोसाइटी की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए फरवरी में होंगे चुनाव

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!