उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

पर्यावरण बचाने व मतदान करने का संदेश देने को PIC Doiwala के स्वयंसेवियो ने निकाली रैली

डोईवाला। पब्लिक इंटर कालेज की एनएसएस के सात दिवसीय आवास शिविर के पांचवे दिन

स्वयंसेवियो द्वारा आर्य समाज भवन से विद्यालय परिसर तक एक रैली निकाली गई।

स्वयंसेवियो द्वारा समाज को नशा न करने, पर्यावरण बचाने एवं मतदान करने का संदेश

दिया। रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार और वरिष्ठ शिक्षक एनके वर्मा ने

संबोधित करते हुए कहा कि स्वयंसेवी समाज में बदलाव ला सकते हैं। रैली आर्य समाज भवन मे

आकर समाप्त हुई। रैली में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विवेक बधानी, पूजा जोशी, मोनिका

एवं स्वयंसेवी आयुष, शैलेश, निखिल, अभिषेक, जीवन, सौरभ, चिराग, दीक्षा, सना,

खुशी, अंकिता, निकिता, प्रेरणा, बबीता, राशि, बिजरा, सलमा, विशाखा, शालू,खुशी, वंशिका, साक्षी ने प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़ें:  देहरादून जिला अधिकारी का सराहनीय निर्णय, शहर के प्रमुख व्यस्ततम चौराहों पर धरना प्रदर्शन, जुलूस, शोभायात्रा, रैली पर प्रतिबंध

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!