उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनमौसमराजनीति

जिन कार्यो का शिलान्यास करेंगे उनका लोकार्पण भी हम ही करेंगे: सीएम धामी

Dehradun. मुख्यमंत्री धामी ने रानीपोखरी में जाखन पुल के लोकार्पण के दौरान कहा कि विकास कार्य अब लटकेंगे नहीं। जिन कार्यो का शिलान्यास वो करेंगे। उनका लोकार्पण भी वो ही करेंगे।

केंद्र सरकार उत्तराखंड में रोपवे, पुलों व सड़कों के लिए दिल खोलकर पैसा दे रही है। पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से राज्य को भरपूर मदद मिल रही है। कहा कि इस यात्रा सीजन में कुल 38 लाख पयर्टक व श्रद्धालु उत्तराखंड आ चुके हैं। और अभी यात्रा सीजन का एक माह शेष है। कांवड यात्रा में चार करोड़ शिव भक्त गंगाजल लेकर यहां से गए हैं। यहां के विकास के लिए दूसरे राज्यों का अध्ययन किया जा रहा है।

पिछले वर्ष 27 अगस्त को रानीपोखरी पुल बहा इस 22 अगस्त को एप्रोच रोड़ भी बह गई 

Dehradun. रानीपोखरी जाखन नदी पर बना 57 साल पुराना पुल जाखन नदी में बाढ आने के कारण बह गया था। तब रानीपोखरी पुल के पिलर के नीचे अवैध खनन को इसकी बड़ी वजह माना गया था। जिस वक्त पुल गिरा था उस वक्त इसके ऊपर दौड़ रहे कई वाहन भी नीचे गिर गए थे। लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई थी।

7 जनवरी 2022 में नए पुल के निर्माण का कार्य शुरू किया गया। और छह माह बाद 6 जुलाई 2022 को रिकार्ड समय में पुल निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया।  लेकिन पुल निर्माण के दौरान जाखन नदी में एक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था। जो इसी 22 अगस्त को जाखन नदी में आई बाढ के पानी से पूरी तरह बह गया था। जिसके बाद आनन-फानन में रानीपोखरी पुल को बिना लोकार्पण के ही जनता के लिए आवागमन के लिए खोल दिया गया था। इसी रानीपोखरी पुल का सीएम धामी ने लोकार्पण किया है।

 

ये भी पढ़ें:  गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने नामांकन रैली से दिखाई ताकत, कही ये बड़ी बात..
लोकार्पण से पहले पूजा अर्चना करते सीएम धामी।

पूरी खबर विस्तार से-

सीएम धामी ने रानीपोखरी और शीतला नदी पर बने पुलों का किया लोकार्पण

Dehradun. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीपोखरी में जाखन नदी पर बने पुल और देहरादून में लंबरपुर-लांघा मोर्टर मार्ग पर शीतला नदी पर बने पुल का शिलान्यास किया।

रानीपोखरी में 16 करोड़ 18 लाख की लागत और शीतला नदी पर 13 करोड़ 18 लाख की लागत से पुल का निर्माण किया गया है। वहीं तीन करोड़ 42 लाख की लागत से रानीपोखरी पुल की एप्रोच रोड तैयार की गई है। दोनों का लोकार्पण रानीपोखरी में सीएम धामी ने किया। लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रानीपोखरी के क्षतिग्रस्त पुल का उन्होंने स्वयं निरीक्षण कर संबधित विभाग को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद रिकार्ड छह माह में में पुल का कार्य पुरा कर लिया गया।

 

इस पुल के बनने के बाद क्षेत्र की जनता के साथ ही पयर्टकों और तीर्थयात्रियों को भी लाभ मिलेगा। डोईवाला से ऋषिकेश तक एलिवेटेड मार्ग का कार्य जल्द शुरू होने वाला है। चार धामों मार्गो को जोड़ने और चौड़ीकरण को कानूनी बाधाओं को पार कर लिया गया है।

देहरादून से दिल्ली के बीच बनाए जा रहे बेहतर हाईवे के चलते यह यात्रा मात्र ढाई घंटे में पूरी हो सकेगी। जिससे शनिवार व रविवार को देहरादून, मसूरी, हरिद्वार व नरेंद्रनगर में काफी संख्या में पर्यटक आएंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड समेत पूरे देश में पिछले छह-सात वर्षो में जो विकास हुए वो अब तक का रिकार्ड हैं।

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि रानीपोखरी पुल के निर्माण से क्षेत्र की जनता के साथ ही पूरे गढवाल क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने भी विचार रखे।

 

ये भी पढ़ें:  श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यस्थित ढंग से संचालित करने के लिए श्रमिकों ने हैलीपैड केदारनाथ तक हटाई बर्फ

इस अवसर पर नरेंद्र नेगी, करण बोरा, डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला, मुन्ना सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष शमशेर पुंडीर, जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत, राजेश भट्ट, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, संजीव सैनी, विक्रम नेगी, पुष्पराज बहुगुणा, रविन्द्र बेलवाल, सुबोध जायसवाल, प्रमुख अभियन्ता नितिन गर्ग, सुमित कुमार, रचना थपलियाल, सुभाष चौहान, विकास परमार आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button