![](https://dainikaamogh.com/wp-content/uploads/2020/06/20200625_111933.jpg)
देहरादून। मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और देहरादनू जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की सम्भावना जताई है।
वहीं 28 जून को उत्तराखंड के देहरादनू , पौड़ी, नैनीताल व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की सम्भावना है।
प्रदेश में पांच दिनों का मौसम का हाल
देहरादून। आज सभी जनऩदों के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा/गरज के साथ हो सकती है |
26 जून को उत्तराखॊड के नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेचवर, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादनू तथा उधम ससहॊ नगर जनऩदों के अनेक स्थानों व उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, चंपावत तथा हरिद्वार जनऩदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बौछार हो सकती है।
27 जून को नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेचवर, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादनू तथा उधम सिंह नगर जनऩदों के अनेक स्थानों और उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, चंपावत तथा हरिद्वार जनऩदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है |
28 को प्रदेश के सभी जनऩदों के अधधकाॊश स्थानों में हल्की से मध्यम बौछार हो सकती है |
29 जून को राज्य के सभी जिलों में अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है |