
डोईवाला। मंगलवार शाम से लेकर बुधवार दोपहर तक हुई कई घंटों की बरसात के बाद सुसवा नदी में उफान आ गया।
वहीं सौंग नदी भी उफनती हुई बहने लगी। जबकि जाखन नदी में रानीपोखरी पुल के पास इन सौंग और सुसवा के मुकाबले काफी कम पानी देखा गया। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को नदी से उचित दूरी बनाए रखने की अपील की है। सुसवा नदी का जलस्तर बढने से नदी के किनारे के खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है।
जबकि कुड़कावाला नई बस्ती में पानी घुसने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। प्रशासन ने राहत व बचाव टीमों को भी अलर्ट मोड़ पर रखा है। स्थानीय पुलिस के साथ क्षेत्रीय लेखपाल जयपाल रावत ने क्षेत्र का मुआयना कर उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। और लोगों से नदियों से दूरी बनाये रखने की अपील की।
समाजसेवी भारत भूषण पेल्ले ने कहा कि सौंग नदी पूरे उफान पर है। लेकिन नदी के गहरे और केशवपुरी बस्ती के ऊंचे होने के कारण फिलहाल बस्ती को कोई खतरा नहीं है। लेकिन यदि और अधिक जलस्तर बढता है तो बस्ती को खतरा हो सकता है।
जावेद अहमद ने कहा कि कुड़कावाला और बुल्लावाला मार्ग पर बाढ का पानी कई सड़कों और खेतों में घुसने से नुकसान हुआ है। रानीपोखरी ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने कहा कि बारिश के बाद रानीपोखरी जाखन नदी में पुल के पास थोड़ा पानी आया है। मौसम विभाग ने देहरादून में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कुल 116.6 एमएम वर्षा दर्ज की है।