
देहरादून। मौसम विभाग ने देहरादून समेत गढवाल और कुमाऊ के कई जिलों में एक अगस्त तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार और शुक्रवार को देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौडी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। गर्जना के साथ आकाशीय बिजली भी चमक सकती है। जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
शनिवार को देहरादून, टिहरी, चमोली, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ जिलों में भारी वर्षा और आकाशीय बिजली चमकने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि रविवार को चमोली, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ जिलों में भारी वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिससे इन स्थानों में रहने वालों लोगों और इन स्थानों से आवाजाही करने वाले लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है।