
उत्तराखंड। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं।
बुधवार व बृहस्पतिवार को प्रदेश में अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं कुमाऊँ व पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
शुक्रवार व शनिवार को पर्वतीय इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तीव्र बौछार पड़ने की संभावनाएं जताई गई है।
वहीं शुक्रवार व शनिवार को प्रदेश में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।