ऑन लाइन प्रतियोगिता में 60 कॉलेजों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में राज्य स्तरीय ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसमें प्रदेश के लगभग 508 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रश्नोत्तरी स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास व राजनीतिक परिदृश्य पर आधारित रही। प्रश्नोत्तरी ऑनलाइन मोड पर गूगल मीट और यूट्यूब चैनल के माध्यम से आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने प्रतियोगिता का महत्व बताया।
प्रतियोगिता का संयोजन डॉ राखी पंचोला एवं डॉक्टर अफरोज इकबाल के द्वारा किया गया। लगभग 60 कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा इसमें प्रतिभाग किया गया।
50 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले प्रत्याशियों को ई प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे। डॉ शहनाज अली, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ कविता, डॉ अलका, डा० ज्योति खरे, डॉ तीरथ प्रकाश, डॉ अब्दुल अली अंसारी, चुड़ियाला इत्यादि ने अपना सहयोग प्रदान किया।