
हजारों चालकों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
डोईवाला। लॉक डाउन में घरों में बैठे विक्रम, टैक्सी, ई रिक्शा और जीप चालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
विक्रम, टैक्सी, ई रिक्शा और जीप चालकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा होने से ड्राईवर लोग मानसिक रूप से काफी परेशान हो गए हैं। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए इन्हे भी लॉक डाउन में छूट दी जानी चाहिए। जिससे ये सभी लोग अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।
पूर्व सभासद विजय बक्शी ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में कहा है कि जरूरी नियमों का पालन करवाते हुए ड्राईवरों को विक्रम, टैक्सी, ई रिक्शा और जीप चालकों को कामर्शियल वाहन चलाने की अनुमति दी जानी चाहिए। जिससे ये सभी लोग अपने परिवारों पर छाए आर्थिक संकट को दूर कर सकें।