
देहरादून। पंचायत चुनाव में पहली बार पत्रकारों की पत्नियां भी चुनावी मैदान में कूद पड़ी हैं।
डोईवाला में कई पत्रकारों की पत्नियां भी पंचायत चुनाव लड़ रही हैं। यदि पत्रकारों की पत्नियां नाम वापस नहीं लेती हैं। और जनता उन्हे चुनती है तो ये पहला मौका होगा जब पत्रकारों की पत्नियों को जनता के प्रतिनिधि बनने का मौका मिलेगा। एक टीवी चैनल के पत्रकार राजकुमार अग्रवाल की पत्नी पूजा अग्रवाल ने नागल ज्वालापुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है।
वहीं मारखमग्रांट में टीवी चैनल के रिपोर्टर जावेद हुसैन की पत्नी आशिया परवीन ने भी वार्ड सदस्य के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि सुसवा नदी पर पुल बनवाना और सड़क निर्माण करवाना उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा। डोईवाला ब्लॉक में अभी तक विभिन्न पदों के लिए कुल 354 नामांकन पत्र बिके हैं। जिनमें से शुक्रवार को कुल 165 नामांकन बिके हैं।