उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा
योग दिवस पर विभिन्न स्थानों पर करवाए गए योग व आसन. प्रतिदिन योग करवाने की थपथ भी दिलवाई गई

Dehradun. भाजपा द्वारा डोईवाला के सभी मंडलों के सभी शक्ति केंद्रों में योग दिवस मनाया गया।
श्री ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर जौलीग्रांट, शहीद नरपाल सिंह इंटर कॉलेज थानो, रानीपोखरी, भानियावाला, शिशु मंदिर अठुरवाला सहित पूरे क्षेत्र में योग दिवस पर लोगों ने योग व प्राणायाम का अभ्यास किया। रेडियंट पब्लिक स्कूल में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर देवेन्द्र भसीन ने कहा कि योग करने से शरीर ही नहीं मन के भी सभी रोग दूर होते हैं।