डोईवाला। व्यवस्था से नाराज जॉलीग्रांट के युवाओं ने खुद के पैसों और मेहनत से करीब एक किलोमीटर मार्ग की मरम्मत का कार्य आरसीसी से किया है।
इस वक्त युवक मंगल दल जॉलीग्रांट के दर्जनों युवा हाथों में फावड़ा, कन्नी और दूसरे औजार लेकर खुद मार्ग की मरम्मत में लगे हैं। यह मार्ग चोरपुलिया से सैनिक मोहल्ले होते हुए बागी, कोठारी मोहल्ले और जॉलीग्रांट तक जाता है।
एयरपोर्ट कर्मी भी इसी मार्ग का इस्तेमाल करते है। यह मार्ग एयरपोर्ट बाउंड्री और जॉलीग्रांट हॉस्पिटल बॉउंड्री के बीच एक संकरा मार्ग है। जो कई साल से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसमे बड़े बड़े गडढे पड़ गए थे।
इस संबंध में ग्रामीणों ने जिससे भी कहा सभी ने इस समस्या पर ध्यान नही दिया।
वहीं संबंधित विभाग ने भी कहा कि यह मार्ग उनके अंडर में नहीं है। कुल मिलाकर सभी ने इस समस्या की अनदेखी की जिस कारण गांव के युवाओं ने खुद ही अपने पैसों से रेत, बजरी और सीमेंट मंगवाकर मार्ग के मरम्मत का काम करते हुए व्यवस्था को आइना दिखाया है।