
देहरादून। रानीपोखरी पुलिस ने एक आरोपी को दो पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पंचायत चुनाव को देखते हुए रानीपोखरी में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
चैकिंग के दौरान पवन राणा उम्र 38 पुत्र सुन्दर सिंह राणा निवासी गली न0 10 गुमानीवाला थाना ऋषिकेश को 8 पीएम प्रीमियम ब्लेक व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एक वाहन स्कूटी न0-यूके14डी-1222 भी बरामद हुए है। जिस पर थाना हाजा पर आवकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आर्दश आचार संहिता बनाये रखने के लिए 3(1) गुण्डा नियन्त्रण अधि0 के तहत जितन्द्र पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी नागाघेर रानीपोखरी के खिलाफ कार्यवाही की गयी है।