उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा
डोईवाला में सिंगल यूज प्लास्टिक पर 9 लोगों से 12800 रुपए वसूले


देहरादून। अधिशासी अधिकारी डोईवाला के निर्देशों के क्रम में पालिका टीम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।
यह अभियान डोईवाला,, भानियावाला,, थानो रोड पर चलाया गया।
अभियान के दौरान कुल 9 व्यक्तियों पर जुर्माना किया गया।
और 12800 सो रुपए जुर्माना वसूला गया। टीमें सफाई निरीक्षक पर सचिन परमीत कुमार, अमित कुमार, सुरेंद्र नीरज, शुभम अजय आदि उपस्थित रहे।

