अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

डोईवाला निवासी से फोन में एप डाउनलोड करवाकर ठगे 145000 रूपए

Listen to this article

देहरादून। एक अज्ञात व्यक्ति ने डोईवाला के एक व्यक्ति से उनके फोन में प्ले स्टोर से एक एप डाउनलोड करवाकर 145000 रूपए ठग लिए।

जिसके बाद इस संबध में पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। शिव प्रसाद यादव निवासी सीएससी डोईवाला देहरादून ने डोईवाला कोतवाली में एक तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीते बृहस्पतिवार को उनसे एसबीआई खाता संख्या

20155014586 व 30046897151 से इंटरनेट के माध्यम से 145000 की धोखाधड़ी की गई। जिस पर पुलिस ने अपराध संख्या 368/22 धारा 420 दर्ज किया गया।

ऐसे पैसों की धोखाधड़ी

डोईवाला।  इस ठगी में अज्ञात आरोपी द्वारा वादी से अपने मोबाइल पर एनीडेस्क डेस्क नाम का एप्लीकेशन प्लेस्टोर से डाउनलोड करवाया गया और इस एप्लीकेशन के जरिए अज्ञात आरोपी ने शिव प्रसाद यादव से फोन को हैक कर लिया। और उनके सारे पैसे ट्रांसफर कर दिए गए।

कोतवाल राजेश शाह ने कहा कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है तो भूलकर भी ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि कोई भी वास्तविक बैंक या कंपनी किसी एप्स को डाउनलोड नहीं करवाती है।

ये भी पढ़ें:  रेलवे ने टनकपुर से चलने वाली पांच ट्रेन के समय में किया बदलाव, ये रहा शेड्यूल..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!