डोईवाला। डोईवाला महाविद्यालय के इग्नू सेंटर 31044 में दिनांक दो दिसंबर से दिसंबर सत्रांत की परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। इस सत्र में 2609 छात्र-छात्राएं परीक्षाएं दे रहे हैं। इग्नू समन्वयक डॉ राखी पंचोला के अनुसार सभी परीक्षार्थियों को हॉल टिकट के साथ आना अनिवार्य है। शनिवार प्रथम सत्र में इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल डिमरी द्वारा सेंटर का निरीक्षण किया गया। और केंद्र की गतिविधियों को संतोषजनक पाया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर डीएन तिवारी ने क्षेत्रीय निदेशक का इग्नू केंद्र के लिए सफल बताया।