
माइनॉरिटी बोर्ड की बैठक में लिये गए कई अहम निर्णय
डोईवाला। डोईवाला में माइनॉरिटी बोर्ड ऑफ उत्तराखंड की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सरदार ताजेंद्र सिंह व संचालन अहसान अली ने किया।
माइनॉरिटी बोर्ड की पिछली बैठक जनवरी में हुई थी, उसके बाद पूरे देश मे कोरोना महामारी के चलते लोकडाउन हो गया था। अब देश मे लोकडाउन को लेकर सरकार द्वारा कुछ राहत दी गयी है, तो बोर्ड ने सामाजिक मुद्दों को आगे लाने का निर्णय लिया है। बोर्ड के संस्थापक बिशप टॉमस मेसी ने कहा कि जब पूरे देश मे अनलॉक की प्रकिर्या शुरू हुई तो सरकार को गाईड लाइन बनाकर देश के धार्मिक स्थलों को भी अनलॉक कर दिया जाना चाहिये।
अध्यक्ष ताजेंद्र सिंह ने कहा कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व चर्च आदि धार्मिक स्थलों में शोशल डिस्टेंशिंग व मास्क के साथ तथा गाइडलाइन के तहत छूट मिलनी चाहिये, लॉक डाउन में लोगों पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाना चाहिये। और तेलीवाला कंटोमेन्ट जॉन को सील मुक्त किया जाना चाहिये।
इसके साथ ही उत्तरप्रदेश में सामाजिक कार्यकर्ता ड़ॉ० कफिल खान की रिहाई के लिए ज्ञापन देने पर भी बैठक में चर्चा की गयी। गलवान घाटी में शहीद हुवे सैनिकों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम में जाहिद अंजुम, मेहताब अली, हरविंद्र सिंह(हँसी), इमानुअल आइस्टीन आदि सदस्य मौजूद रहे।